in , , , ,

Himachal News Update: हिमाचल प्रदेश में युवक ने लालच में गंवाए 18.51 लाख! शातिरों ने कैसे दिया ठगी के कारनामे को अंजाम देखें पूरी रिपोर्ट

Himachal News Update: हिमाचल प्रदेश में युवक ने लालच में गंवाए 18.51 लाख! शातिरों ने कैसे दिया ठगी के कारनामे को अंजाम देखें पूरी रिपोर्ट

Himachal News Update: हिमाचल प्रदेश में युवक ने लालच में गंवाए 18.51 लाख! शातिरों ने कैसे दिया ठगी के कारनामे को अंजाम देखें पूरी रिपोर्ट

JPERC
JPERC

 

Himachal News Update: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के हरिपुर निवासी एक युवक बड़े मुनाफे के लालच में ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया।

Himachal News Update: हिमाचल प्रदेश में युवक ने लालच में गंवाए 18.51 लाख! शातिरों ने कैसे दिया ठगी के कारनामे को अंजाम देखें पूरी रिपोर्ट

BKD School
BKD School

शातिरों ने उसे इंटरनेट पर एक विज्ञापन द्वारा लुभाया, जिसमें घर बैठे छोटी राशि का निवेश करके बड़ी रकम कमाने का दावा किया गया था। उसने टेलीग्राम ऐप के माध्यम से इस विज्ञापन पर क्लिक किया और पंजीकरण करवाया।

शुरुआत में युवक ने 100 रुपए का निवेश किया और उसे 200 रुपए वापस मिले। इससे प्रोत्साहित होकर उसने फिर 500 रुपए का निवेश किया और 900 रुपए प्राप्त किए।

लेकिन इसके बाद लालच में आकर उसने बड़ी रकम का निवेश किया, जिससे उसकी ठगी हो गई।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp प NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

उसकी आईडी पर बढ़ी हुई राशि तो दिखाई गई, परंतु उसे प्राप्त करने के लिए उसे विभिन्न टास्क दिए गए। इन टास्क्स के चक्कर में उसके कुल 18 लाख 51 हजार रुपए लुट गए।

साइबर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित ने इस संबंध में धर्मशाला के साइबर थाना नोर्थ जोन में शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने जनता से अपील की है कि वे साइबर ठगी से बचें और बिना सोचे-समझे कहीं भी निवेश न करें। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि साइबर दुनिया में ठगी के मामले बढ़ रहे हैं।

लोगों को बड़े मुनाफे का लालच देकर ठगी की जाती है। इसलिए, जरूरी है कि लोग सतर्क रहें और ऐसे विज्ञापनों से बचें जो आसानी से बड़ी रकम कमाने का दावा करते हैं।

इस प्रकार की घटनाएं जागरूकता की कमी को दर्शाती हैं और यह बताती हैं कि व्यक्तियों को ऑनलाइन लेन-देन करते समय अधिक सावधानी बरतनी चाहिए।

इसके अलावा, इस तरह के घोटालों से बचने के लिए, लोगों को सोशल मीडिया पर आने वाले अनजान लिंक्स पर क्लिक न करने और अपनी वित्तीय जानकारी अज्ञात स्रोतों के साथ साझा न करने की आवश्यकता है। साइबर सुरक्षा और जागरूकता ही इस प्रकार की ठगी से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp प NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by Newsghat Desk

Himachal Education News: पहले चरण में 100 शिक्षक भेजे जाएंगे विदेश! विदेश जाने के लिए नियम तय! क्या होंगे नियम देखें पूरी डिटेल

Loan Defaulter Rights: आर्थिक तंगी के कारण नहीं चुका पा रहे हैं लोन तो घबराएं नहीं जान लें अपने अधिकार! जानें बैंक लोन न चुका पाने पर क्या हैं आपके अधिकार