in ,

Love letter in hindi | Love letter for girlfriend in hindi | Propose love letter in hindi | Love letter in hindi for boyfriend

Love letter in hindi | Love letter for girlfriend in hindi | Propose love letter in hindi | Love letter in hindi for boyfriend
Love letter in hindi | Love letter for girlfriend in hindi | Propose love letter in hindi | Love letter in hindi for boyfriend

Love letter in hindi | Love letter for girlfriend in hindi | Propose love letter in hindi | Love letter in hindi for boyfriend

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है। आज के समय में सभी लोग प्यार करते है और पहले के जैसे लव लेटर के जगह आजकल सोशल मीडिया में अपने प्रेमी या प्रेमिका के लिए लव लेटर लिख कर भेजते है, और आपने प्यार का इजहार करते है कि वह कितना अधिक प्यार करते है।

आजकल एक दूसरे को प्यार करने के लिए एक्सप्रेस करना बहुत जरूरी हो गया है, क्योंकि समय के साथ प्यार के मायने बदल रहा है, ऐसे में यदि आप भी आज के समय में अपने प्रेमी या प्रेमिका को लव लेटर लिखना चाहते है तब आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपको लव लेटर के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को भेज सकते है।

Bhushan Jewellers Dec 24

तो चलिए हम कुछ लव स्टोरी और लव लेटर के बारे में जानते है।

लव लेटर कैसे लिखे

आज के समय में यदि आप किसी से प्यार करते है तब आप उसे अपने प्यार का इजहार आसानी से कर सकते हैं और यदि आप बोलने में शर्माते है तब आज के समय में आप आसानी से उन्हें एक प्यारी से लव लेटर लिख कर प्रपोज कर सकते हैं।

प्यार में बहुत ताकत होता है, और आप आज के समय में किसी को अपने प्यार के बारे में बताना चाहते है तब ऐसे में आज के समय में आप उन्हे लव लेटर लिख सकते है।

आज के समय में लव लेटर लिखना बहुत ही आसान है, आप आज के समय में सीधे अपनी बात करे की आपको उनका क्या अच्छा लगता है, फिर आप उनकी तराफी कीजिए और इस तरह से अंत में अपने प्यार का इजहार कर दे।

आप अपने लव लेटर को कम शब्दों में अधिक बात पद जोर डालकर लिखे ताकि आपकी भावनाओं को आसानी से समझ सके।

पहला लव लेटर

हेलो डियर,

तुम कैसी हो?

मुझे मेरे दिल में चल रही एक खास बात आज तुमसे करनी है, और मैं जब भी तुमको देखता हूं तब मुझे एक अलग ही सुकून मिलता है, और आजकल दिन रात में तुम्हारे बारे में ही सोचते रहता हूं।

जब तुम आसपास होती हो तब मैं तुम्हे देखने के बहाने ढूंढता रहता हूं, और वही जब तुम आंखों से अचानक ओझल हो जाती हो तब मैं बस तुम्हारे ही बारे में सोचता रहता है, आपके ख्यालो में खो जाता है, और वैसे तो मैं तुमसे ज्यादा बात नहीं कर पाता हूं लेकिन आज इस खत के माध्यम से अपने दिल का हाल तुम्हें बता रहा हूं, और आज इस खत में मैं जो भी तुम्हारे लिए फील करता हूं वह कह रहा हूं।

प्यार का अहसास ही नही हुआ और आपसे प्यार हो गया, ना जाने कब और कैसे मैं तुमसे प्यार करने लगा, और आजकल तुम्हारे प्यार में दीवाना हो गया हूं, मैं तुम्हे से बहुत प्यार करने लगा हु।

तुम्हारा हां का इंतजार रहेगा, आप अपना टाइम ले सकते हो, और आप सोच कर मेरे खत का जवाब जरूर देना, आई लव यू सो मच।

प्रपोज लव लेटर

हेलो डियर,

तुम कैसी हो?

बहुत दिनों से मेरे मन में एक सवाल उठा रहा है और आज मैं इस खत के माध्यम से वह कह रहा है, आजकल मुझे तुम्हे देखे बिना चैन नही आता है, तुम्हारे खूबसूरती की दीवाने हो गया है, चारो तरफ आजकल मुझे तुम ही तुम दिखाई देते हो। मैं तुमसे बेइंतहा प्यार करने लगा हु।

आज मैं आपके लिए क्या फील करता हु इस खत में लिख रहा हु, जब मैने तुम्हें पहली बार देखा तब मेरे दिल ने कहा की मै तुमको बार-बार देखूं, तुम बस देखता रहूं, मन में हलचल है की आपसे बहुत सारी बातें करूं, तुम से मिलने आऊं।

लेकिन तुम्हारे पास जाने के लिए मेरे अंदर कभी हिम्मत ही नहीं आई, और मै अपने दिल की बात तुम्हें पास आकर बता सकूं इसलिए अपने दिल की बात बताने के लिए यह इस खत में मैं अपने प्यार का इजहार कर रहा हु।

तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो, मैं तुम्हारे व्यवहार का दीवाना हो गया है, पता है मुझे तुम दिखने में अच्छे हो, पर तुम्हारा साफ दिल मुझे बहुत अच्छा लगता है। इसलिए मैं तुमसे प्यार करता है, I love you

मुझे तुम्हारा इंतजार रहेगा और तुम मेरे खत का जवाब अवश्य दोगी।

मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं -लव लेटर

हेलो बडी!

आज मै तुम्हे कुछ कहना चाहता हू, अपने प्यार का इजहार इस खत से करना चाहता हु, आप अंत तक इस खत को जरूर पढ़ना। जब मै तुम्हे पहली बार देखा था ना जाने इस दिल में किसी हलचल सी मच गयी थी, और मुझे समझ नहीं आ रहा था क्या करू ?

मुझे नहीं पता था यह दिल तुम्हारे लिए इतना पागल हो जायेगा फिर तुम्हारी मुलाकाते से बढती नजदीकियों ने मुझे तुमसे प्यार में पागल कर दिया है, अब मुझे आपसे इतना ज्यादा प्यार हो गया, कि सभी जगह तुम ही तुम दिखाई देती हो।

तुम अंदर और बाहर दोनों से खूबसूरत हो, तुम्हारी ख़ास बात बताऊ तुम इतना ज्यादा खुबसूरत हो फूल की कली के सामना हो, तुम्हारा दिल और भी ज्यादा खुबसूरत है तुम्हारी सादगी तुम्हारा हँसाना, बोलना हर अदा पर मै फ़िदा हो गया हूँ मै आपसे बहुत ज्यादा प्यार करने लगा हूँ, मैं आपको पाना चाहया हु और आप जो बोलोगे आपके लिए वह सब पूरा करूंगा।

I love you very much baby,

मुझे पता है मैंने की मैंने इस ख़त में बहुत कुछ लिख दिया है उम्मीद है की आप नाराज नहीं होगी, मेरे खत का जल्द ही आप रिप्लाई करोगे।

प्यार भरी लव लेटर शायरी

हेलो डियर!

आप कैसे हो ?

प्यार करने के लिए दिल साफ होना चाहिए,
कारवां तो सादगी के साथ हमेशा के लिए बन जाता है।

आज मै इस खत के माध्यम से तुमसे कुछ कहना चाहता हूँ, इस खत को लिखते हुए मुझे तुम बहुत याद आ रहे हो, मै तुम्हारा नाम इस ख़त में नहीं लिख सकता क्योकि तुम्हारा नाम मेरी सांसो में पहले से ही लिखा हुआ है, जब तुम मुझे पहली बार मिली थी वह पल मेरी जिन्दगी का सबसे बड़ा पल था, और तबसे मुझे प्यार हो गया था और इकरार भी। आप भले ही मुझसे दूर है पर मै आपसे बहुत प्यार करता हूँ, मुझे तुमसे बेहद मुहब्बत है।

कहानी की बात हम कभी और कर लेंगे,
तुम साथ आओ हम हजारों कहानी लिख लेंगे।

आपको मैं कैसे बताऊं कि आपके मेरी जिन्दगी में आने से मेरी जिन्दगी बहुत खूबसूरत हो गयी है, मै अपनी बची हुई पूरी जिन्दगी सिर्फ आपके साथ बिताना चाहता हूँ और आखिरी साँस तक आपके साथ रहना चाहता हूँ, मुझसे कोई भूल हो गयी हो तो मुझे माफ़ करना आपके खत का इंतजार रहेगा, मुझे तुमसे बेहद प्यार है।

इश्क और इवाद्त कहाँ जुदा है,
जिसपर आ जाये वही खुदा है।

आपका प्यार

Love letter in hindi for boyfriend

Hello baby!

कैसे हो?

आज मैं तुम्हें बहुत आरसो बाद लेटर लिख रही हूं, क्योंकि मैं तुम्हें ‘सॉरी’ कहना चाहती हूं, और तुमसे मैंने अपने प्यार का इजहार कई बार किया है, लेकिन कभी भी माफी नहीं मांगी, और न ही इस तरह से तुम्हारे लिए खत लिखा।

हमेशा तुम मुझे मना लेते हो, हमारे बीच हुए हर झगड़े, गलतफहमी में जितना कसूर तुम्हारा होता है, उतना ही मेरा भी रहता है, और मैं यह भी अच्छे से जानती हूं, लेकिन मैं कभी तुम्हें सॉरी नहीं कहा सकी, और आज मैं इस लेटर के जरिए तुमसे अपनी हर उन गलतियों के लिए माफी मांगती हूं, जो मैंने अब तक की हैं, और मैं तुमसे बहुत प्यार करती हु।

आज के समय में कोई भी रिश्ता विश्वास तथा प्यार से चलता है, और दूरियां मायने नहीं रखती, यह बातें तुमने हमेशा साबित किया है, और तुमने हमेशा मुझ पर भरोसा किया तथा मेरी खामियों के साथ मुझे प्यार किया है, हमेशा से मैं छोटी-छोटी बातों पर तुमसे लड़ती हूं, गुस्सा हो जाती हूं…. उसके लिए ‘आई एम सॉरी’, मुझे माफ करना है।

वहीं जब तुम मुझे बच्चों की तरह मनाते हो, लाड करते हो तो मुझे बहुत अच्छा लगता है, मुझे पता है तुम कितना ज्यादा मुझसे प्यार करते हो, और तुम मुझे स्पेशल फील करवाने का कभी भी एक भी मौका नहीं छोड़ते हो, फिर भी मैं तुम्हें हमेशा कहती हूं कि तुम मुझसे प्यार नहीं करते, उसके लिए ‘आई एम सॉरी’ मुझे माफ करना, बेबी मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।

और ऐसा मैं जान बूझकर करती हूं, ताकि तुम मुझे ज्यादा अटेंशन दो और मेरी केयर करो, और अब मैं पूरी कोशिश करूंगी कि आगे मैं तुम्हें ज्यादा परेशान न करूं, और पहले से ज्यादा तुमसे प्यार करू, हमेशा प्यार करने के लिए आपको ढेर सारा प्यार बेबी, जल्दी मिलते है और हम साथ में समय बिताते है।

I love you very much honey..

Written by newsghat

पांवटा साहिब में एक के पास भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद, यूं आया शिकंजे में

पांवटा साहिब में एक के पास भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद, यूं आया शिकंजे में

पांवटा साहिब में मीट की दुकान की आड़ में करता था ये अवैध कारोबार, ऐसे खुला भेद…

पांवटा साहिब में मीट की दुकान की आड़ में करता था ये अवैध कारोबार, ऐसे खुला भेद…