Asha Hospital
in

पांवटा साहिब में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं के लिए हुए साक्षात्कार

पांवटा साहिब में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं के लिए हुए साक्षात्कार

पांवटा साहिब। उपमण्डलाधिकारी (ना0) पांवटा साहिब विवेक महाजन की अध्यक्षता में 23 व 24 अगस्त 2021 को बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय पांवटा साहिब में विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब से सम्बन्धित आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 15 पदों तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 18 रिक्त पदों को भरने हेतू साक्षात्कार लिए गए।

Shri Ram

उपमण्डलाधिकारी (ना0) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 23 अगस्त को आंगनबाडी केन्द्र, जम्बुखाला, जामनीवाला-3, अजौली, सुनोग, माजरी पहाडवाला-1, अकालगढ, शमशेरगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों हेतू 59 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

इसी प्रकार से 23 अगस्त को आंगनबाड़ी केंद्र जामनीवाला -1, हरिपुर टोहाना, जोहडो, भरली, डोंडली, निहालगढ़-1, सुनोग, भुंगरनी में आंगनबाडी सहायिकाओं के रिक्त पदों हेतू 42 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

Doon valley school

उन्होंने यह भी बताया कि 24 अगस्त को आंगनबाडी केन्द्र, माशू-1, शिल्ला-2, ढांग रूहाना, शमाह, गुददी, बोहल, मिश्रवाला-1,फतेहपुर-1, में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों हेतू 50 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

इसी प्रकार 24 अगस्त को आंगनबाडी केन्द्र मानल, चौकी मृगवाल, गुददी, सठौड, शमाह, क्यारदा, चुरक माजरी,खाली अच्छौन, भरोग बनेडी, स्वाडा नडासी में आंगनबाडी सहायिकाओं के रिक्त पदों हेतू 48 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

JPERC 2025

Written by

सिरमौर में 21 वर्षीय युवक ने उठाया खौफनाक कदम, सुसाइड नोट पर लिखी ये बात

सिरमौर में 21 वर्षीय युवक ने उठाया खौफनाक कदम, सुसाइड नोट पर लिखी ये बात

प्रदेश सरकार कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध : CM जयराम

प्रदेश सरकार कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध : CM जयराम