Fair deal
Dr Naveen
in ,

महिला से बदसलूकी के आरोपी पटवारी व ट्रेनी पटवारी पर जांच की आंच

महिला से बदसलूकी के आरोपी पटवारी व ट्रेनी पटवारी पर जांच की आंच
Shubham Electronics
Diwali 01

महिला से बदसलूकी के आरोपी पटवारी व ट्रेनी पटवारी पर जांच की आंच

Shri Ram

डीआरओ ने तहसीलदार पांवटा साहिब से तलब की मामले की विस्तृत रिपोर्ट

महिला ने सरेआम ट्रेनी पटवारी की पिटाई के बाद पटवारी पर भी लगाए थे गंभीर आरोप….

न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब

पांवटा साहिब शहरी सर्कल पटवारी व सहयोगी ट्रेनी पटवारी पर विभागीय जांच की आंच आ गई है।

Diwali 02

महिला से जुड़े उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीआरओ नाहन नारायण चौहान ने तहसीलदार पांवटा से रिपोर्ट तलब की हैं।

Diwali 03
Diwali 03

डीआरओ नारायण चौहान ने पांवटा तहसीलदार को स्पष्ट तौर पर सख्त निर्देश दिए हैं कि मामले में किसी तरह की कोताही न बरती जाए।

मामला महिला उत्पीड़न से जुड़ा होने के कारण इसे हल्के में न लेकर गम्भीरता से एक सही रिपोर्ट पेश की जाये।

हालांकि, मामले में दोनों पक्षों को ध्यान में रखकर रिपोर्ट बनाई जाए, जिसमें सच झूठ का पूरा स्पष्ट विवरण हो। जांच रिपोर्ट मात्र मीडिया में फैली सूचनाओं के आधार पर न हो।

बता दें कि भले ही मामला रफादफा करने की कोशिश रही हो, लेकिन अभी भी विभागीय जांच से पटवारी व सहयोगी ट्रेनी पटवारी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

गौरतलब हो कि पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह पांवटा साहिब परिसर में एक महिला ने सरेआम ट्रेनी पटवारी की जमकर धुनाई कर डाली।

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के रेस्ट हाउस में उपस्थित होने के चलते मीडिया वहां पहले से ही मौजूद था।

जिस कारण सारा मामला कैमरे में कैद हो गया। उसके बाद पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फैल गया।

ये भी पढ़ें : कोरोना अपडेट : तिरुपति फार्मा के 7 कर्मियों सहित 20 पॉजिटिव

पांवटा साहिब का ये इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित

Sucide : पांवटा साहिब में सरकारी स्कूल जेबीटी शिक्षक ने लगाया फंदा…

हालांकि, पांवटा साहिब पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। जिसके उपरांत मामला थाना पुलिस के पास जा पहुंचा, बाद में महिला ने कुछ लोगों के दवाब में आकर शिकायत वापिस ले ली।

वायरल वीडियो में महिला का आरोप था कि पटवारी व उसका सहयोगी ट्रेनी पटवारी महिला को रात के समय फ़ोन कर परेशान करते थे।

महिला अपने काम के लिए उनके पास जाती थी लेकिन वह बैठा कर रखते थे और बाद में इन लोगों ने महिला को फोन पर अकेले में बुलाने की मंशा थी।

काम के चक्कर काटकर परेशान महिला बीते मंगलवार को विश्रामगृह ऊर्जा मंत्री से शिकायत करने पहुंची थी, इसी बीच महिला को वहाँ यह ट्रेनी पटवारी मिला और महिला ने पकड़ कर जूतों से जमकर धुनाई कर दी।

महिला ने पांवटा साहिब सर्कल पटवारी पर भी गंभीर आरोप लगाए व इस एपिसोड से पहले पटवारखाने जाकर सबको फ़ोन रिकॉर्डिंग सुनाई थी।

इस बारे में सिरमौर डीआरओ नाहन नारायण चौहान ने बताया कि मामले की रिपोर्ट तलब की गई हैं। तहसीलदार पांवटा को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ेंसिरमौर की ये कम्पनी देगी 300 युवाओं को रोजगार……

पांवटा साहिब गर्भवती महिलाओं को किया जागरूक…

Written by newsghat

पांवटा साहिब गर्भवती महिलाओं को किया जागरूक…

पांवटा साहिब गर्भवती महिलाओं को किया जागरूक…

कोरोना अपडेट : कोरोना संक्रमण के बाद 3 ने दम तोड़ा, 416 नए मामले….

कोरोना अपडेट : कोरोना संक्रमण के बाद 3 ने दम तोड़ा, 416 नए मामले….