in

Benefit of Digital FD : डिजिटल एफडी क्या है, जान लें इसके लाभ होगा फायदा ही फायदा, ये बैंक दे रहे मोटा लाभ

Benefit of Digital FD : डिजिटल एफडी क्या है, जान लें इसके लाभ होगा फायदा ही फायदा, ये बैंक दे रहे मोटा लाभ
Benefit of Digital FD : डिजिटल एफडी क्या है, जान लें इसके लाभ होगा फायदा ही फायदा, ये बैंक दे रहे मोटा लाभ

Benefit of Digital FD : डिजिटल एफडी क्या है, जान लें इसके लाभ होगा फायदा ही फायदा, ये बैंक दे रहे मोटा लाभ

 

BKD School
BKD School

वर्तमान समय में फिक्स्ड डिपॉजिट को सबसे सुरक्षित निवेश का इन्वेस्टमेंट टूल माना जाता है, लेकिन हां दूसरे टूल्स के मुकाबले इसका रिटर्न थोड़ा कम हो सकता है, पर आज के समय में आपका पैसा सबसे ज्यादा सुरक्षित तथा रिटर्न गारंटीड होता है।

आमतौर पर ऐसा है कि किसी भी कॉमर्शियल बैंक के साथ एफडी अकाउंट खुलवाने के लिए उस बैंक के साथ सेविंग्स अकाउंट होना जरूरी है, पर Axis Bank यह सर्विस बिना सेविंग्स अकाउंट के भी प्रदान करता है।

आज के समय में आप बैंक की सर्विस- Axis Express Fixed Deposit के साथ कुछ मिनटों में डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट आसानी से खुलवा सकते हैं। इसके अलावा Ujjivan Small Finance Bank तथा Equitas Small Finance Bank अपनी कैटेगरी के बैंक हैं, जो बिना सेविंग्स अकाउंट के डिजिटल एफडी अकाउंट खोल देते हैं, इस तरह से आप आज के समय में एफडी करा सकते हैं।

डिजिटल एफडी अकाउंट की खूबियां :

वर्तमान समय में डिजिटल एफ डी की निम्न खूबियां है–

• आज के समय में डिजिटल एफडी आप ऑनलाइन कुछ मिनटों में खुलवा सकते हैं, और यदि आप एक्सिस बैंक में खुलवा रहे हैं तब इसके लिए आपको बैंक के साथ सेविंग्स अकाउंट रखने की भी जरूरत नहीं पड़ता है।

• वर्तमान में आप इस एफडी को किसी भी दूसरे बैंक अकाउंट से फंड आसानी से कर सकते हैं।

• इस पर भी आपको बढ़िया इंटरेस्ट रेट मिल जाता है।

• अगर आप अपने एफडी अमाउंट में से 25 पर्सेंट अमाउंट का प्रीमैच्योर विदड्रॉल करते हैं तब आपके ऊपर कोई पेनाल्टी नहीं लगता है।

• अगर एफडी टेन्योर 2 साल या इससे ज्यादा का है तथा आप 15 महीनों के बाद 100 पर्सेंट प्रीमैच्योर विदड्रॉल कर रहे हैं, तब आपके ऊपर कोई जुर्माना नहीं लगता है।

Axis Express Fixed Deposit में क्या है ओपचारिकताएं और लाभ

वर्तमान समय में यदि आप एक्सिस एक्सप्रेस फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तब निम्न चीजे लगता है–

• एफडी करना तीन-चार मिनटों का काम है, तथा आपको इसके लिए बस अपने KYC डॉक्यूमेंट्स, जैसे कि पैन कार्ड तथा आधार डिटेल्स के साथ एफडी फॉर्म देना होता है।

• वर्तमान में आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए, तथा आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए, और यदि आप यह दो शर्तें पूरी करते हैं तब जरूरी नहीं है कि आप बैंक के पहले से कस्टमर हों।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

जान लें कितना कर सकते हैं इन्वेस्ट, और कब तक कर सकते हैं विदड्रा…

आज के समय में आप इस सर्विस के तहत मिनिमम 5,000 रुपये तथा मैक्सिमम 90,000 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं, और इसके साथ ही आप छह से 12 महीने का टेन्योर चुन सकते हैं।

जरूरत पड़ने पर आप बिना किसी जुर्माने के अपनी एफडी में से 25 पर्सेंट तक अमाउंट निकाल सकते हैं और मैच्योरिटी के बाद आपका पूरा अमाउंट आपके उस बैंक अकाउंट में चला जाएगा, जो आपने ओपनिंग फॉर्म के साथ दिया होगा, इस तरह से आप आसानी से कोई भी प्लान अपने इन्वेस्ट के साथ चुन सकते हैं।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by newsghat

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का पांवटा साहिब में दो दिवसीय प्रवास, ये रहेंगे कार्यक्रम

Improve Your Credit Score: खराब हो गया है क्रेडिट स्कोर घबराएं नहीं, इस आसन उपाय से कर सकते हैं Credit Score में सुधार

Improve Your Credit Score: खराब हो गया है क्रेडिट स्कोर घबराएं नहीं, इस आसन उपाय से कर सकते हैं Credit Score में सुधार