in

Diwali Cleaning Tips 2022: दिवाली की सफाई करने से पहले ये जान लें, अगर ये सफाई के दौरान बाहर फैंकी ये 5 चीजें तो घर से चली जाएगी लक्ष्मी

Diwali Cleaning Tips 2022: दिवाली की सफाई करने से पहले ये जान लें, अगर ये सफाई के दौरान बाहर फैंकी ये 5 चीजें तो घर से चली जाएगी लक्ष्मी
Diwali Cleaning Tips 2022: दिवाली की सफाई करने से पहले ये जान लें, अगर ये सफाई के दौरान बाहर फैंकी ये 5 चीजें तो घर से चली जाएगी लक्ष्मी

Diwali Cleaning Tips 2022: दिवाली की सफाई करने से पहले ये जान लें, अगर ये सफाई के दौरान बाहर फैंकी ये 5 चीजें तो घर से चली जाएगी लक्ष्मी

Diwali Cleaning Tips 2022: इस वर्ष दिवाली (Diwali 2022) 24 अक्टूबर को हैं, और इस दिन मां लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है, और वही धनतेरस (Dhanteras 2022) 23 अक्टूबर को है। दीपावली में लोग घर के साफ-सफाई करते हैं या फिर कराते हैं, और इसके बाद घर को दिवाली के लिए सजाते हैं, ताकि लक्ष्मी मां पधार सकें।

लेकिन घर के अंदर कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिसे कभी भी खराब समझकर फेंकना नहीं चाहिए और इससे लक्ष्मी मां नाराज हो जाती हैं, तथा धन का अभाव होने लगता है, ऐसे में चलिए बताते हैं उन चीजों के बारे में जिसे कभी घर से बाहर नहीं निकालना चाहिए या फेकना चाहिए।

शंख-कौड़ी-
BKD School
BKD School

आपको बता दे कि दिवाली की सफाई के दौरान पूजा के सामान में यदि पुराना शंख या कौड़ी मिल जाए तब इसे भूलकर भी न फेंके, यह दोनों चीजें मां लक्ष्मी का प्रतीक हैं, और यह काफी शुभ होता है, तथा आप इन्हें धोकर घर में पवित्र स्थान पर रख दें, और कहते हैं इन्हें घर से बाहर निकालने पर घर की लक्ष्मी भी चली जाती है, ऐसे में आप यह गलती न करे।

झाड़ू

झाडू का संबंध मां लक्ष्मी से है, और शास्त्रों के अनुसार वैसे तो टूटी झाड़ू घर में रखने से नकारात्मकता आती है, लेकिन आप इसे फेंकना चाहते है, तब आपको गलती से शुक्रवार या फिर गुरुवार के दिन ऐसा न करें, और ऐसा करने पर घर की बरकत चली जाती है और दरिद्रता का वास होता है, झाड़ू को देख कर फेके।

लाल कपड़ा

यदि आप साफ सफाई कर रहे है, और कपड़ों की अलमारी से यदि कोई पुराना कोरा (जिसका उपयोग न हुआ हो) लाल कपड़ा मिल जाता है, तब इसे फेंकने की बजाय संभाल कर रखे लें, क्योंकि यह सौभाग्य का प्रतीक होता है, तथा इससे मां लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहती है, ऐसे में लाल कपड़े को हमेशा अपने घर में रखे।

पुराने सिक्के

साफ सफाई के दौरान अक्सर किसी पर्स या फिर पेटी में पुराने सिक्के मिल जाता है, और जो शायद आज के दौर में जरूर इस्तेमाल में न आए लेकिन इनके घर में होने से मां लक्ष्मी का वास होता है, तथा दिवाली पर देवी लक्ष्मी की पूजा में सिक्कों की पूजा भी किया जाता है, और आप इन्हें बेकार समझकर फेंके नहीं, सिक्के से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है।

मोरपंख

यदि आपको दिवाली की सफाई में मोरपंख मिल जाता है, तब इसे शुभ माना जाता है, और मोरपंख श्रीहरि के अवतार श्रीकृष्ण को अति प्रिय है, और मोरपंख को गलती से भी कचरे में न डालें, और शास्त्र में यह कहा जाता है कि घर में मोरपंख का मिलना धन लाभ का संकेत देता है।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by newsghat

RuPay Credit Card Update 2022: वाह RuPay क्रेडिट कार्ड होल्डर्स की खुली लॉटरी, अब UPI पर बिना चार्ज के कर सकेंगे लेन-देन

RuPay Credit Card Update 2022: वाह RuPay क्रेडिट कार्ड होल्डर्स की खुली लॉटरी, अब UPI पर बिना चार्ज के कर सकेंगे लेन-देन

कोटड़ी ब्यास में जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन