Fair deal
Dr Naveen
in

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल CBSE 10वीं की मान्या ने 96 और आराध्या के 95.6 फीसदी अंक

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल CBSE 10वीं की मान्या ने 96 और आराध्या के 95.6 फीसदी अंक
Shubham Electronics

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल CBSE 10वीं की मान्या ने 96 और आराध्या के 95.6 फीसदी अंक

स्कूल के 23 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किया, निदेशक बीएस सैनी और प्रधानाचार्या देवेंद्र कौर साहनी ने दी बधाई

Shri Ram

सीबीएसई कक्षा x परिणाम सत्र 2021-22
बारहवीं कक्षा के अभूतपूर्व परिणामों के बाद, 22 जुलाई, 2022 को दसवीं कक्षा के सीबीएसई बोर्ड के उत्कृष्ट परिणाम भी देखे गए।

पिछले दो वर्षों के दौरान लंबे समय तक तालाबंदी और स्कूलों के बंद रहने के कारण, छात्र, अभिभावक और स्कूल की टीम सभी परीक्षार्थियों के संतोषजनक प्रदर्शन को लेकर बहुत आशंकित थे। दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के साथ ही चारों ओर ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।

Bhushan Jewellers 2025

परीक्षा के लिए 294 G.N.M.P.ians उपस्थित हुए और 23 छात्रों ने कुल मिलाकर 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।
80 और 90% के बीच के छात्र = 56
70 और 80% के बीच = 75

स्कूल के टॉपर्स:

मान्या-96%
आराध्या बंसल-95.6%
पीयूष पुंडीर और स्नेहा चौहान-95%
एशता-94.6%
अर्शदीप कौर-94.4%
कार्तिक चौहान, प्रेरणा पुंडीर और अंश त्यागी-93%
संस्कृति शर्मा-92.6%
काव्यांश कोलिश-92.2%
सिमरजीत कौर और वंश ठाकुर-92%
पायल पुंडीर और आरुषि जैन-91.8%
जाह्नवी गोगना और हिमानी चंदेल-91.6%
हीरल गोसाईं-91.4%
पल्लवी सैनी, सार्थक तोमर और भारती चौधरी-91.2%
नमन चौहान-90.4%
गगनदीप सिंह-90%

विषयवार उच्चतम अंक:

अधिकतम अंक -100
अंग्रेजी-98
हिंदी-96
गणित-95
विज्ञान-100
सामाजिक विज्ञान-97
पंजाबी-99
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-100

विद्यार्थियों के इस परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय के डायरेक्टर बी. एस. सैनी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या दविंदर कौर साहनी ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को बहुत बधाई दी।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बताया कि कोविड महामारी के कारण विद्यालय लंबे समय तक बंद रहा इसके बावजूद सभी अध्यापकों ने ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।

Written by newsghat

पांवटा साहिब में 23 जुलाई को 18+ आयु वर्ग को इन 12 स्थानों पर लगेगा बूस्टर डोज

पांवटा साहिब में 23 जुलाई को 18+ आयु वर्ग को इन 12 स्थानों पर लगेगा बूस्टर डोज

द स्कॉलर्स होम सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा का शत प्रतिशत परिणाम, 13 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 85 फीसदी से अधिक अंक

द स्कॉलर्स होम सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा का शत प्रतिशत परिणाम, 13 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 85 फीसदी से अधिक अंक