Fair deal
Dr Naveen
in

झूठ फरेब की राजनीति करते हैं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी : किरनेश जंग

झूठ फरेब की राजनीति करते हैं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी : किरनेश जंग
Shubham Electronics
Diwali 01

झूठ फरेब की राजनीति करते हैं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी : किरनेश जंग

कांग्रेस ने टारू पंचायत के बरोटीवाला गांव में चलाया जनसंपर्क अभियान

पूर्व विधायक एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चौधरी किरनेश जंग ने आंजभोज के टारू पंचायत के बरोटीवाला गांव में जन संपर्क अभियान आजभोज जोन अध्यक्ष हिरदया राम चौहान की अध्यक्षता में किया गया।

Shri Ram

वहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों के द्वारा पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा पूर्व विधायक को अवगत कराया गया कि कुछ समय पहले सुखराम चौधरी इधर गांव में आए थे और तब उन्होंने कुछ लोगों को झूठ बोलकर मालाएं डाली। यहां लोग पूरी तरह से कांग्रेसी हैं और कांग्रेस पार्टी के साथ मरते दम तक रहेंगे।

वहीं अपने संबोधन में बोलते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि सबसे पहले आपने हमारा स्वागत किया उसके लिए आपका मैं दिल से धन्यवाद करता हूं। वहीं उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उर्जा मंत्री और बीजेपी पार्टी झूठ और फरेब की राजनीति करती है उन्होंने कहा कि जब से ऊर्जा मंत्री पांवटा साहिब के बने हैं तब से यहां में रिकॉर्ड तोड़ कट लगाए जा रहे हैं। लोग बिजली के लिए तरस रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री को यहां तक कह दिया कि मंत्री जी पांवटा साहिब का यूपी और बिहार ना बनाइए। कानून व्यवस्था कब बुरा हाल है स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है बेरोजगारी और महंगाई ने गरीब की कमर तोड़ कर रख दिया हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे पांवटा साहिब की आम जनमानस के साथ हमेशा खड़े हैं।

उनके साथ भंगानी जोन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान, संत राम,जग्गी लाला,जगत सिंह, कंवर सिंह, लाल सिंह, नेत्र, रघुवीर सिंह, सुंदर सिंह, गुड्डू, बलबीर ,कल्याण सिंह, बिशन सिंह, गीता राम, दीप चन्द, अनिल, सुखराम, राज कुमार, विजय, ओम प्रकाश, टिटू राम, सिंघा राम, संजय, मनोज, बिमला, बलबीर, खत्री राम, आदि लोग काफी संख्या में लोग मौजूद रहें।

Diwali 02

Written by newsghat

मल्टी टास्क वर्कर भर्ती नीति में महिलाओं की अनदेखी, भू दानी परिवारों की पुत्रवधुओं को नही मिल रहा लाभ

मल्टी टास्क वर्कर भर्ती नीति में महिलाओं की अनदेखी, भू दानी परिवारों की पुत्रवधुओं को नही मिल रहा लाभ

रोहनाट से शुरू हुई आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा शिलाई पहुंची…

रोहनाट से शुरू हुई आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा शिलाई पहुंची…