Asha Hospital
in

ध्वस्त हुई चार मंजिला इमारत के मलबे में मिला 24 लाख रुपये कैश..

ध्वस्त हुई चार मंजिला इमारत के मलबे में मिला 24 लाख रुपये कैश..

ध्वस्त हुई चार मंजिला इमारत के मलबे में मिला 24 लाख रुपये कैश..

 

Shri Ram

ध्वस्त हुई इमारत के मलबे में दबे लॉकर और एटीएम से यूको बैंक प्रबंधन ने 24 लाख रुपये निकाल लिए हैं। यूको बैंक के डीजीएम की उपस्थिति में मलबे के ढेर से मजदूरों की मदद से जरूरी दस्तावेजों की तलाश की जा रही है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के चौपाल में बीते शनिवार को एक चार मंजिला व्यावसायिक भवन जमींदोज हो गया था।

Doon valley school

चार मंजिला भवन गिरने की घटना के दूसरे दिन यूको बैंक, कृषि विकास बैंक, ढाबा मालिक और बीयर बार मालिक ने भी सर्च अभियान चलाया।

मलबे से एटीएम भी निकाल लिया गया है एटीएम में दो लाख कैश, लॉकर में 22 लाख कैश सुरक्षित मिला है। बैंक के लिए नए भवन की व्यवस्था भी कर ली गई है। सोमवार से बैंक शाखा चालू होगी।

JPERC 2025

डीजीएम शमशेर नेगी ने कहा कि चौपाल शाखा को चलाने के लिए जोनल ऑफिस शिमला से कंप्यूटर आदि सामान मंगवाया गया है। उन्होंने कहा कि उनके सभी दस्तावेज सुरक्षित हैं। कंप्यूटर और अन्य सामान की टूट-फूट हुई है, लेकिन नया सामान पहुंचा दिया गया है।

घटनास्थल पर यूको बैंक के दो कर्मचारी रात को भी तैनात हैं। मलबे में दबे समान की सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त कर रही है. रविवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

छुट्टी के चलते बैंक कर्मी गांव चले गए थे और इसी दौरान शनिवार को चौपाल में चार मंजिला भवन गिर गया था। इसकी चौथी मंजिल पर कृषि सहकारी बैंक और कर्मियों के आवास, तीसरी मंजिल में यूको बैंक की शाखा और एटीएम, दूसरी मंजिल में ढाबा और ग्राउंड फ्लोर में एक बीयर बार था।

बीयर बार में बैठे लोगों ने दीवारों और खिड़कियों के चटकने की आवाज सुनी और लोगों को आगाह करके हादसे से पहले ही सुरक्षित बाहर निकाल दिया था। उसके दस मिनट बाद भवन भरभराकर गिर गया।

बीयर बार में बैठे लोगों की मुस्तैदी और अवकाश का दिन होने के कारण बड़ा हादसा होने से टला, इसलिए कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। भवन की चौथी मंजिल में रहने वाले सभी बैंक कर्मी शुक्रवार को ही अपने गांव चले गए थे।

चौपाल के एसडीएम चेत सिंह ने बताया की प्रशासन की तरफ़ से पीड़ितों को हर संभव सहायता मुहैया करवाई जा रही है।

वहीं, चौपाल के डीएसपी राज कुमार ने बताया की पुलिस द्वारा घटना स्थल की नियमित गश्त की जा रही है. सुरक्षा मापदण्डों का पालन करते हुए ही मज़दूरों को भवन के मलबे से सामान बाहर निकालने दिया जा रहा है, ताकि इस दौरान कोई चोटिल ना हो

Written by Newsghat Desk

115 Km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर iVoomi S1 हो जाएगा आपके बजट में फिट, जानें क्या है इसमें खास…

115 Km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर iVoomi S1 हो जाएगा आपके बजट में फिट, जानें क्या है इसमें खास…

हिमाचल में हादसा : तेल के टैंकर में लगी आग, आस पास मची अफरा-तफरा

हिमाचल में हादसा : तेल के टैंकर में लगी आग, आस पास मची अफरा-तफरा