in

पहले पत्नी को मायके छोडा, फिर म्यूजिक सुनते हुए लगा लिया मौत को गले…..

पहले पत्नी को मायके छोडा, फिर म्यूजिक सुनते हुए लगा लिया मौत को गले…..

युवक ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, यूं फंदा लगाकर की आत्महत्या

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा…

न्यूज़ घाट डेस्क

Bhushan Jewellers Nov

प्रदेश में आए दिन तनाव व परिवारिक कलह के चलते आत्महत्या के मामले सामने आ रहे है। देर रात भी एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार
एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और दो बच्चों को मायके छोड़ा और उसके बाद घर आकर अपने कमरे में म्यूजिक सिस्टम ऑन कर गाने सुनते सुनते फंदा लगा लिया।

मामला जिला चंबा के कियाणी क्षेत्र का है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

शुरुवाती जांच में मृतक की पहचान अनिल कुमार (44) पुत्र कर्म चंद निवासी गांव गतयाणू कियाणी के तौर पर की गई है।

ये भी पढ़ें : नमाज अदा करने को लेकर मस्जिद के अंदर दो गुटों में खूनी संघर्ष, 3 घायल

सिरमौर सहित प्रदेश के इन चार जिलों में लगा कोरोना कर्फ्यू…. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

अनिल कुमार बैल्डिंग का काम करता था और शनिवार को वह अपनी पत्नी और बच्चों को मायके छोड़ने गया था। उन्हें वहां छोड़ने के बाद शाम को अनिल कुमार वापस घर पर आ गया।

माता पिता के अनुसार रात को अनिल कुमार अपने कमरे में गया और म्यूजिक सिस्टम ऑन कर गाने सुन रहा था।

जब देर रात तक म्यूजिक सिस्टम बंद नहीं हुआ तो वह उसके कमरे में गए और दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया।

ये भी पढ़ें : उफ, पांवटा साहिब में फिर एक युवक ने काटी नसें

कोरोना संकर्मित होने के बाद नप की पूर्व अध्यक्षा रेखा तोमर ने तोड़ा दम

उन्होंने किसी तरह उसके कमरे का दरवाजा खोला और अंदर जाकर देखा तो अनिल कुमार फंदे से झूल रहा था। उसने पंखे से फंदा लगा लिया था।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जरूरी साक्ष्य जुटाने।

पुलिस ने आज रविवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ेंएफआईआर : संदिग्ध हालत में एक की मौत, पुलिस ने बरामद किया शव…..

गिरिपार के चूना पत्थर उद्योग क्यों हैं बदहाली की कगार पर….

अब सरकारी स्कूलों में शिक्षकों व गैर शिक्षकों की ड्यूटी के लिए नए आदेश….

Written by newsghat

सिरमौर सहित प्रदेश के इन चार जिलों में लगा कोरोना कर्फ्यू…. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

सिरमौर सहित प्रदेश के इन चार जिलों में लगा कोरोना कर्फ्यू…. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा फिलहाल  स्थगित, 10 मई से प्रस्तावित थी यात्रा

हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा फिलहाल  स्थगित, 10 मई से प्रस्तावित थी यात्रा