Asha Hospital
in

Paonta Sahib में कार ने बाईक को मारी टक्कर, दंपति समेत बच्चा ….

Paonta Sahib में कार ने बाईक को मारी टक्कर, दंपति समेत बच्चा ….

Paonta Sahib में कार ने बाईक को मारी टक्कर, दंपति समेत बच्चा …. ….

 

Shri Ram

पांवटा साहिब के NH07 क्यारदा होटल के समीप एक तेज रफ्तार बिना नंबर प्लेट कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी तथा मौका ए वारदात पर फरार हो गया।

पुलिस को जानकारी देते हुए मोहनलाल पुत्र श्री पूर्ण चंद निवासी मिश्रवाला तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर ने बताया कि वह पेशे से वैलडिंग वर्कशॉप करता है,तथा वह अपनी रिशतेदारी मे छोटे बच्चे का बर्थ डे के फक्शन क्यारादा होटल मे था, वह फक्शन संमारोह मे शामिल होने के लिए परिवार सहित जा रहा था।

Doon valley school

उसने बताया कि वह अपनी मोटरसाईकिल न0 HP17D-8343 पर अपनी सुमन देवी व दो छोटी बेटियाँ व छोटा बेटा सहित मिश्रवाला से क्यारदा फक्शन मे शामिल होने के लिए होटल क्यारदा जा रहा था। मेरे साथ ही आगे मेरे चाचा दिलाराम अपने मोटरसाईकिल न0 HP17D4234 पर अपनी पत्नी बचनी देवी व पोता दिवाँश आयु करीब 3 वर्ष को लेकर होटल क्यारदा जा रहे थे।

जैसे ही समय करीब 7.30/7.45 बजे रात सडक NH07 क्यारदा से मेरे चाचा दिलाराम अपने मोटरसाईकिल उपरोक्त को स्थित होटल अपनी बाई दिशा से दाहिनी ओर मुडने लगे तो उसी समय पीछे नाहन की तरफ से एक कार रंग सफेद बिना नम्बर तेज रफतारी से आई तथा चाचा दिलाराम के मोटरसाईकिल को टक्कर मार कर पाँवटा साहिब की तरफ बिना रुके चली गई।

JPERC 2025

टक्कर लगने से मेरे चाचा दिलाराम चाची बचनी देवी व बच्चा दिवाँश सडक पर गिर गए जिन्हे इस हादसा मे गम्भीर चोटें आई है, जिन्हें जख्मी हालत मे ईलाज के लिए प्राईवेट गाडी मे जुनेजा अस्पताल ले आए जहाँ इनका उपचार के लिए ले जाया गया।

जबकि, मेरी चाची बचनी देवी को जुनेजा अस्पताल से रैफर यमुनानगर किया है तथा मेरे चाचा दिलाराम की दौराने ईलाज मृत्यु हो गई है।

उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन नंबर अप्लाइड फॉर था तथा असावधानी के चलते यह घटना पेश आई है। अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए तथा कड़ी से कड़ी कार्यवाही पेश लाई जाए।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

वहीं पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 337, 304A IPC & 187 MV ACT के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा पुलिस आगामी कार्यवाही करने मे जुट गई है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जल्द से जल्द आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में आसमानी बिजली की चपेट में आने से एक गाय की मौत

पांवटा साहिब में आसमानी बिजली की चपेट में आने से एक गाय की मौत

पांवटा साहिब में विश्व नदी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी के साथ आयोजित होगा कालिंदी उत्सव…..

पांवटा साहिब में विश्व नदी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी के साथ आयोजित होगा कालिंदी उत्सव…..