in

पास पड़ोस : ब्लैक फंगस से पहली मौत, रिकॉर्ड 17 केस मिले….

इन 17 मामलों में यूपी के पांच लोग भी शामिल…

कोरोना से संक्रमित था, ब्लैक फंगस का मृतक, और अब…..

BKD School
BKD School

न्यूज़ घाट/देहरादून

हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में ब्लैक फंगस ने जानलेवा रुख अख्तियार कर लिया है। रविवार को यह इस खतरनाक बीमारी से पहली मौत की सूचना मिली है।

मामला अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में सामने आया है। जहां ब्लैक फंगस से पहली मौत हुई है। वहीं एम्स में भर्ती उत्तराखंड के 12 और यूपी के पांच कोविड मरीजों में ब्लैक फंगस का संक्रमण मिला है।

सबसे अधिक पांच संक्रमित हरिद्वार जिले के रहने वाले हैं। एम्स के विशेषज्ञों की टीम ने इनमें से 11 संक्रमितों की आंखों की सर्जरी भी कर दी है।

एम्स में ब्लैक फंगस से मृतक युवक कोविड संक्रमण से पीड़ित था। कुछ दिनों पहले देहरादून से रेफर होने बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया था।

ये भी पढ़ें : पांवटा साहिब में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला ने दम तोड़ा

पांवटा साहिब के जाने माने डेंटिस्ट गुरूचरण खंबा नही रहे…

जांच के दौरान युवक में ब्लैक फंगस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। देहरादून निवासी 36 वर्षीय युवक की ब्लैक फंगस से शुक्रवार दोपहर को ही मौत हो गई थी। लेकिन इसकी जानकारी रविवार को सामने आई।

इस दौरान ब्लैक फंगस के संदिग्ध लक्षणों के चलते कई अन्य मरीजों की जांच भी की गई। जिसके बाद 16 और मरीज ब्लैक फंगस से संक्रमित पाए गए।

इनमें 12 मरीज उत्तराखंड के हैं, जिनमें हरिद्वार के चार, देहरादून के चार, काशीपुर का एक, उधमसिंह नगर का एक और अल्मोड़ा का एक मरीज शामिल है।

ये भी पढ़ें : जिला सिरमौर में अब ये होगा दुकानें खोलने-बंद करने का समय

महिला कर रही थी ये घिनौना काम, अब आई पुलिस के शिकंजे में….

वहीं अन्य पांच संक्रमित उत्तर प्रदेश के शामली, अलीगढ़, बिजनौर, मेरठ और शिवनगर के रहने वाले हैं।

इनमें से 10 मरीज 50 से 81 आयुवर्ग के हैं। वहीं छह संक्रमित 35 से 49 आयुवर्ग के हैं। एम्स प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 11 लोगों की सर्जरी कर दी है।

फेसबुक पर समाचार व सूचनाएं पाने के लिए Newsghat Facebook Page Like करें…

सर्जरी के बाद सभी मरीजों का स्वास्थ्य समान्य बताया जा रहा है। इसके साथ एम्स प्रशासन ने कोविड संक्रमितों में ब्लैक फंगस की जांच के लिए एक 15 सदस्यीय विशेषज्ञों की कमेटी का गठन भी किया है।

ये भी पढ़ें : पास पड़ोस : निजी अस्पताल ने छिपाई 65 मरीजों की मौत की जानकारी….

पांवटा साहिब में एक महिला सहित तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत

एम्स के निदेशक ऋषिकेष प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि ब्लैक फंगस से संक्रमित एक 36 वर्षीय युवक की मौत हुई है।

इसके अलावा 16 और लोगों में ब्लैक फंगस का संक्रमण मिला है। इनमें से 11 लोगों की सर्जरी कर दी गई है। अस्पताल में भर्ती कोविड संक्रमितों की जांच के लिए विशेषज्ञों की 15 सदस्यीय समिति गठित की गई है।

ये भी पढ़ें : धूप में स्ट्रेचर पर पड़ी रही कोरोना पीड़ित बुजुर्ग महिला, तमाशबीन बने रहे लोग…

कोरोना संक्रमित मृतक के संस्कार हेतु मदद की जरूरत है तो यहां करें संपर्क….

Written by newsghat

धूप में स्ट्रेचर पर पड़ी रही कोरोना पीड़ित बुजुर्ग महिला, तमाशबीन बने रहे लोग…

ब्लैक फंगस क्या है, ये क्यूं होता है ? ब्लैक फंगस के लक्षण व उपचार क्या हैं ?