Fair deal
Dr Naveen
in

Paonta Sahib: ओवरलोडिंग के खिलाफ आरटीओ सोना चौहान की बड़ी कारवाई, 4 ट्रैक्टर जब्त 2.48 लाख जुर्माना

Paonta Sahib: ओवरलोडिंग के खिलाफ आरटीओ सोना चौहान की बड़ी कारवाई, 4 ट्रैक्टर जब्त 2.48 लाख जुर्माना
Shubham Electronics
Diwali 01

Paonta Sahib: ओवरलोडिंग के खिलाफ आरटीओ सोना चौहान की बड़ी कारवाई, 4 ट्रैक्टर जब्त 2.48 लाख जुर्माना

 

Shri Ram

Paonta Sahib: पांवटा साहिब उत्तराखंड के बॉर्डर गोविंदघाट बैरियर पर आरटीओ पांवटा ने ओवरलोड रेट के ट्रैक्टरों को जब्त किया है साथ ही पर जुर्माना भी वसूला गया है।

जानकारी के अनुसार चार ट्रैक्टर यूपी से पांवटा की और ईंटे ले कर आ रहे थे, आरटीओ काउंटर द्वारा चेकिंग के लिए रोका गया उत्तरण ट्रैक्टरों में तय सीमा से दुगनी ईंटें भरी गई थी, सिर्फ इतना ही नहीं यह ट्रैक्टर बिना इंश्योरेंस के चल रहे थे और इन ट्रैक्टरों का इस्तेमाल कमर्शियल तौर पर किया जा रहा था।

तीनों के खिलाफ गैरकानूनी को ओफेंस के चलते आरटीओ सोना चौहान ने सख्त कार्रवाई करते हुए चार ट्रैक्टर को जब्त कर इन पर 2 लाख 48 हजार जुर्माना किया है।

वहीं, ट्रैक्टर मालिकों से लिखकर लिया गया कि वह दोबारा से वह हिमाचल प्रदेश में इन ट्रैक्टरों का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

Diwali 02

जानकारी देते हुए आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि शिकायत मिली थी कि गोविंदघाट बैरियर पर यूपी नंबर के चार ट्रैक्टर ओवरलोड ईटों से भरे हैं जब जांच के लिए इन्हें रोका गया तो यह वाकई ओवरलोड थे वही इनके चालकों के पास कागज और इंश्योरेंस नहीं था।

Diwali 03
Diwali 03

इतना ही नहीं यह ट्रैक्टर कृषि करने के लिए खरीदे गए थे लेकिन इनका इस्तेमाल कमर्शियल किया जा रहा था जोकि गैर कानूनी है।

बता दें कि यूपी से ये ट्रैक्टर्स ओवरलोड भर कर चलते हैं और हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर से प्रवेश कर जाते हैं बिल के नाम पर इनके पास अधिकतर फर्जी बिल होते हैं।

Written by Newsghat Desk

Paonta Sahib: हिमाचल सभी मंदिरों के पुजारियों को सम्मान राशि दी जाए : ब्राह्मण सभा

Paonta Sahib: हिमाचल सभी मंदिरों के पुजारियों को सम्मान राशि दी जाए : ब्राह्मण सभा

पांवटा साहिब शिक्षा खण्ड द्वारा सम्मानित किए गए विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, इनको मिला सम्मान

पांवटा साहिब शिक्षा खण्ड द्वारा सम्मानित किए गए विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, इनको मिला सम्मान